महिला के घर में घुसकर गले से खींची चेन, वीडियो वायरल

0
117

हरिद्वार। बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर गले की चेन स्नेचिंग करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चेन स्नेचिंग की यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि महिला कृष्णानगर की रहने वाली है और शाम को वह बाजार में खरीदारी करने गई थी। तभी वहां से एक चेन स्नेचर महिला के पीछे लग गया। महिला जब अपने घर पहुंची तो आसपास गली में कोई मौजूद नहीं था। चेन स्नैचर ने सुनसान गली का फायदा उठाया और जैसे ही महिला अपने घर के अंदर घुसी तभी मौका पाकर स्नेचर गले में पड़ी चेन खींचकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की धरपकड़ के प्रयास किए लेकिन तब तक वो फरार होने में कामयाब रहा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। वहीं दिनदहाड़े घर में घुसकर हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here