माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती

0
108
  • अंसारी ने आरोप लगाया था कि उसे जेल में स्लो प्वॉइजन दिया गया है


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब हो गई है। उसे कड़ी सुरक्षा के साथ बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। इससे पहले उसने कोर्ट में अर्जी दी थी कि उसे जहर देकर मारने की साजिश रची जा रही है। अस्पताल का कहना है कि उनका इलाज चल रहा है और हालत स्थिर है। आपको बता दें कि दो दिन पहले मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर एक जेलर और दो डिप्टी जेलर सस्पेंड किया जा चुके हैं। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि उसे जेल में स्लो प्वॉइजन दिया गया है। 21 मार्च को बाराबंकी एमपी- एमएलए कोर्ट में चर्चित एम्बुलेंस केस में मुख्तार अंसारी की पेशी हुई थी। इस दौरान मुख्तार अंसारी ने वकील के माध्यम से कोर्ट में आवेदन दिया कि 19 मार्च की रात खाने में पॉइजन दिया गया। इसकी वजह से तबीयत खराब हो गई। अर्जी में मुख्तार ने लिखा था, “ऐसा लग रहा है कि मेरा दम निकल जाएगा। मुझे बहुत घबराहट हो रही है। इससे पहले मेरी तबीयत पूरी तरह से ठीक थी। लेकिन अचानक बिगड़ गई है। कृपया मेरा सही से डॉक्टरों की टीम बनाकर इलाज करवा दें। 40 दिन पहले भी मुझे विषाक्त प्रदार्थ दिया गया था। इस शिकायत के बाद 24 मार्च को मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर एक जेलर और दो डिप्टी जेलर सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंड होने वालों में आरोपी जेलर योगेश कुमार, डिप्टी जेलर राजेश कुमार व डिप्टी जेलर अरविंद कुमार हैं। तीनों अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here