कंगना रनौत पर भद्दे पोस्ट कर घिरीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत

0
92
  • राष्ट्रीय महिला आयोग ने निर्वाचन आयोग से की कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा फिल्म अभिनेत्री और भाजपा द्वारा मंडी सीट से उम्मीदवार बनाई गई कंगना रनौत पर एक अभद्र पोस्ट का मामला सनसनीखेज बन गया है। अब राष्ट्रीय महिला आयोग भी हरकत में आ गया है। इस पूरे मामले में कंगना रनौत ने सुप्रिया श्रीनेत को जवाब दिया है। कंगना ने कहा हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है। श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से रनौत के बारे में कथित आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी, जिसे बाद में हटा दिया गया। हालांकि सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि उसके अकांउट का एक्सेस किसी और के पास चला गया था जिससे यह गड़बड़ी हुई।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कंगना रनौत पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। किसान कांग्रेस के प्रदेश संयुत्तQ समन्वयक एचएस अहीर ने भी रनौत के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी। एनसीडब्ल्यू ने कहा कि आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर श्रीनेत और अहीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here