मौलाना अरशद मदनी के अल्लाह और ओम एक हैं बयान को लेकर बवाल!

0
278

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी ने मोहन भागवत की आलोचना की और कहा कि अल्लाह और ओम एक हैं। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सम्मेलन में मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि आरएसएस के चीफ मोहन भागवत का बयान गलत है. अल्लाह और ओम एक ही हैं। मदनी ने कहा कि हम पहले इस देश में पैदा हुए और इसलिए हम घर लौट आएं और सभी मुसलमान भी हिंदू हैं, यह बयान अनपढ़ों जैसा है। जिस पर जैन गुरु लोकेश मुनि ने आपत्ति जताई, जिसके बाद जैन और कई अन्य धर्मगुरु मंच से उतरकर वापस चले गए। मौलाना अरशद मदनी के भाषण के बीच वहां मौजूद जैन गुरु लोकेश मुनि ने मंच पर खड़े होकर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि जोड़ने वाले प्रोग्राम में इस तरह की आपत्तिजनक बातें क्यों हो रही हैं? फिर उनके साथ कार्यक्रम में शामिल कई दूसरे धर्मगुरु भी मंच से उतरकर वापस लौट गए। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा कि ‘मैंने बड़े-बड़े धर्म गुरुओं से पूछा कि जब कोई नहीं था, न श्रीराम, न ब्रह्म, तब मनु किसे पूजते थे? कोई कहता है कि वे शिव को पूजते थे. कुछ लोग बताते हैं कि वे ओम को पूजते थे. जब मैंने कहा कि ओम क्या है, तो वो बोले कि ये एक तरह की हवा है, जिसने पूरी दुनिया को बनाया है. तब मैंने कहा कि इन्हें ही तो हम अल्लाह, आप ईश्वर, फारसी बोलने वाले खुदा और अंग्रेजी बोलने वाले गॉड कहते हैं। जबकि इसके पहले जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मौलाना महमूद मदनी ने अपने भाषण में इस बात पर जोर दिया था कि बीजेपी और आरएसएस से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here