जिन भी लोगों ने नारेबाजी की है, उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई होगी : डीएम

0
74
  • मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक


नई दिल्ली। माफिया मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजीपुर जिले के उनके पैतृक निवास युसूफपुर मोहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है। मुख़्तार के जनाज़े ने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस दौरान कई लोगों ने नारेबाजी की जिसे लेकर डीएम ने सख्त रुख अपनाया है। डीएम ने कहा कि ऐसे लोगों की वीडियोग्राफी हुई है। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी ने कहा, जिन भी लोगों ने नारेबाजी की है, उन सबकी वीडियोग्राफी कराई गई है और सबके विरुद्ध कार्रवाई भी करवाई जाएगी। क्योंकि, हम बार-बार अनाउंस भी कर रहे थे कि आदर्श आचार संहिता है तो उसके अनुरूप सबको आचरण रखना चाहिए। जिसने भी उल्लंघन किया है उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई होगी और मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने आए लोगों ने इस दौरान नारेबाजी की थी। कई लोग मुख्तार अंसारी जिंदाबाद जैसे नारे लगाते भी दिखाई दिए। जिसे लेकर डीएम आर्यका अखौरी ने कहा, नारेबाजी की घटना की वीडियोग्राफी का अवलोकन करके जिस-जिस ने जो नारा लगाया है उसकी जांच की जाएगी और उसके हिसाब से कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here