पांच साल से फरार 50 हजार का ईनामी हत्यारा गिरफ्तार

0
73
  • बाबा का भेष बनाकर बच रहा था पुलिस से

देहरादून। पांच साल से फरार चल रहे 50 हजार के ईनामी हत्यारे को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए बाबा का भेष बनाकर अलग—अलग स्थानों पर छुप कर रह रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा मामले की जानकारी देते हुये बताया गया कि एक व्यक्ति की हत्या के प्रकरण में थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें हत्यारे वीर सिंह सैनी उर्फ भगत पुत्र स्व. रामस्वरुप उर्फ रामा निवासी लेबर कालोनी सैक्टर—2 बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार की धरपकड़ हेतु एसटीएफ द्वारा प्रयास किये जा रहे थे, जिसके फलस्वरुप एसटीएफ द्वारा देर रात रामजीवाला छकड़ा थाना मण्डावर जनपद बिजनौर उ.प्र. में दबिश देकर पिछले 5 वर्षाे से वांछित कुख्यात ईनामी हत्यारे वीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी एसटीएफ द्वारा बताया गया कि पकड़े गए हत्यारोपी वीर सिंह सैनी उर्फ भगत द्वारा लेबर कालोनी रानीपुर हरिद्वार में 10—08—2018 को एक व्यक्ति की पुत्री के साथ छेड़छाड़ की घटना की गयी जिसका विरोध उसके भाई हेमन्त द्वारा किया गया तो तीन आरोपियों वीर सिंह, बलवीर एवं विरेन्द्र द्वारा हेमन्त के साथ मारपीट कर उसके सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी गयी व एवं तीनो मौके से फरार हो गये थे। जिसमे से पुलिस द्वारा एक आरोपी वीरेन्द्र को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था परन्तु इस घटना में शामिल अन्य 2 आरोपी वीर सिंह व बलबीर सिंह तब से लगातार फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी पर 50—50 हजार का ईनाम घोषित था। यह दोनो ईनामी हत्यारे एसटीएफ की रडार पर थे, जिनकी गिरफ्तारी को लगातार प्रयास किये जा रहे थे। जिसके फलस्वरुप कल देर रात को आरोपी वीर सिंह की गिरफ्तारी रामजीवाला छकड़ा थाना मण्डावर जनपद बिजनौर से सम्भव हो सकी है। बताया कि फरार दोनो आरोपी घटना से पहले थाना रानीपुर, हरिद्वार क्षेत्र में लेबर कालोनी में झोपड़ी लगाकर रहते थे जो खानाबदोश जीवन व्यतीत कर रहे थे जिनका कोई स्थाई पता नही था। गिरफ्तार होने पर आरोपी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिये वह बाबा का भेष बनाकर अलग—अलग मंदिरो मे रहता था। पकड़े गये हत्यारोपी से एसटीएफ को फरार चल रहे बलबीर के बारे में काफी जानकारी मिली है जिससे आने वाले दिनो में उसकी भी गिरफ्तारी की सम्भावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here