- असफल वैवाहिक जीवन का रिश्ता कराने वाली महिला से थी आरोपी की रंजिश
हरिद्वार। असफल वैवाहिक जीवन का रिश्ता कराने वालो से बदला लेने की मशंा से 3 वर्षीय बच्ची का अपहरण करने वाले रिश्तेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से अपहरत बच्ची भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज कनखल क्षेत्र की निवासी एक महिला ने थाना कनखल पर सूचना देकर बताया कि आज दोपहर को उनके घर पर आया परिचित बब्बू बातों बातों में उनकी 3 वर्षीय बच्ची को चॉकलेट नमकीन चीज देने के बहाने घर से बाहर लेकर गया लेकिन वापस नही लौटा। काफी समय तक दोनों का पता न चलने पर उन्हे आस पास काफी तलाश किया लेकिन पता नहीं चल सका। अब परिचित बब्बू का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपी बब्बू का मोबाइल स्विच ऑफ आने के कारण पुलिस ने सीसी कैमरे खंगालने शुरू कर दिये। जिनसे पता चला कि आरोपी बच्ची को लेकर पहले ई रिक्शा के जरिए हरिद्वार बस अड्डे पहुंचा और फिर बच्ची सहित दिल्ली की बस में सवार हुआ। जिस पर पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया इस बीच पुलिस को पता चला कि अपहरणकर्ता गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास आर्यनगर में है। इस पर पुलिस ने वहंा दबिश दी और अपहरणकर्ता को दबोचते हुए अपहृता बालिका को सकुशल बरामद किया गया।
पूछताछ में पता चला कि लंबे अरसे तक कुंवारा रहने और शादी के लिए लड़की न मिलने के बाद आखिरकार 6 महीने पहले गुड़िया (बच्ची) की मां ने अपहरणकर्ता की अपनी एक जानकार महिला से शादी करवाई थी लेकिन कुछ वक्त बाद ही अपहरणकर्ता बब्बू के शराब पीने का आदी होने तथा मारपीट से तंग आकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। अपहरणकर्ता तब से लगातार गुड़िया की मां पर अपनी पत्नी को वापस लाने का दबाव बना रहा था और पत्नी के जाने की वजह मानते हुए रंजिश रखने लगा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी। इन्ही बातों को मन में रखकर तथा सबक सिखाने की गरज से आरोपी ने बीती दोपहर अपहरण की घटना को अंजाम दिया था।





