जेल से फरार 50 हजार का इनामी हत्यारा मुठभेड़ में हुआ घायल, गिरफ्तार

0
390

  • रामलीला मंचन के दौरान वानर का किरदार निभाते हुए साथी सहित हुआ था फरार

देहरादून। जिला कारागार हरिद्वार से फरार हुए 50 हजार के एक शातिर हत्यारे की एसटीएफ व जिला पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। जिसमें बदमाश पांव में गोली लगने से घायल हो गया। एसटीएफ व पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में लेते हुए अस्पताल पहुंचाया जहंा उसका उपचार जारी है। आरोपी जेल में चल रही रामलीला मंचन के दौरान वानर का किरदार निभाते हुए साथी सहित फरार हो गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विगत वर्ष दशहरे के अवसर पर जिला कारागार हरिद्वार में बंद आरोपी पंकज और रामकुमार द्वारा जिला कारागार की दीवार को फांद करके फरार हो गए थे। जिसमें से एक बदमाश रामकुमार को हरिद्वार पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था एवं इसका साथी पंकज तब से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का ईनाम घोषित था। बताया कि इस फरार कैदी पंकज के साथ एसटीएफ ओर हरिद्वार पुलिस की बीती रात मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि 11 अक्टूबर की रात, दशहरे से पहले हरिद्वार जिला जेल में रामलीला का मंचन हो रहा था। इस दौरान कैदी पंकज (28 वर्ष) और कैदी रामकुमार (24 वर्ष) को वानर सेना का किरदार निभाने का मौका मिला। लेकिन उन्होंने इस अवसर का फायदा उठाया और दोनों जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। जब कैदियों की गिनती हुई, तब जेल प्रशासन को इस फरारी की जानकारी हो पाई। इसके बाद हरिद्वार पुलिस के साथ—साथ ही उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा भी इन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी थी। बताया कि पंकज के साथ फरार कैदी रामकुमार की हरियाणा के यमुनानगर से पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। अब इस मुठभेड़ में दूसरा फरार कैदी पंकज भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि फरार कैदी इतने महीनों तक कहां छिपा रहा और उसे किन लोगों से मदद मिल रही थी। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस फरारी के पीछे किसी बड़े अपराधी गिरोह का हाथ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here