लूट में वांछित करण शिवपुरी गैंग का 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार

0
150

देहरादून। चार साल पहले ज्वैलर्स के यहां हुई लूट के मामले में वांछित चल रहे करण शिवपुरी गैंग के सदस्य 25 हजार के ईनामी शिव्वी को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पेशे से वकील है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2019 में थाना प्रेमनगर क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान में लूट की घटना हुई थी। घटना में बदमाशों ने ज्वैलर्स देवेन्द्र पर फायर भी किया था लेकिन वह बाल—बाल बच गया था जिसके बाद बदमाश लॉकर से लगभग डेढ किलो सोना और दो लाख रूपये नगद लूटकर भाग गये थे। उक्त घटना में शामिलं कुख्यात करण शिवपुरी व सोनू यादव निवासी दिल्ली को पुलिस ने गिरफ्तार कर करीब आधा किलो सोना बरामद कर लिया था। इसके अलावा पुलिस ने घटना में शामिल सूर्यप्रकाश सोनी, सतीश कुमार व सुमित यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन गिरोह के ही शिवेन्द्र उर्फ शिव्वी पुलिस के हाथ नहीं लगा था जिसपर पुलिस ने 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। पकडे गये बदमाशों ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने लूटा गया सोना अपने साथी शिवेन्द्र सिंह दहिया उर्फ शिव्वी को दिया था जोकि फरार चल रहा था। गत दिवस एसटीएफ ने शिवेन्द्र दहिया उर्फ शिव्वी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। जिसने पूछताछ में बताया कि वह पेशे से वकील है तथा दिल्ली कोर्ट में वकालत करता है। वकालत के दौरान ही उसकी दिल्ली के कुख्यात नीरज बवाना गैंग से सम्पर्क हुआ। वकील होने के नाते कोई उसपर शक नहीं करता था तथा वह बदमाशों द्वारा लूटे गये सोना व कीमती सामान को खरीदने बेचने का काम करने लगा। पूर्व में दिल्ली पुलिस ने शिव्वी को 5 पिस्टल व 600 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here