पिता की हत्या मामले में कलयुगी पुत्र सहित छह बदमाश गिरफ्तार

0
131

  • बदमाशों को दी गयी थी हत्या की सुपारी

हरिद्वार। बदमाशों द्वारा घर में घुसकर प्रापर्टी डीलर की हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के कलयुगी बेटे सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण नशाखोरी व प्रापर्टी पर कब्जा जताना बताया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए बताया गया कि बीते वर्ष 27 दिसम्बर को अज्ञात बदमाशों द्वारा पनियाला रोड़ स्थित निजी आवास में बनाए गए ऑफिस में गोली मारकर एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गयी थी। मामले के खुलासे में जुटी पुलिस टीमों द्वारा जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि मृतक का बेटा अनुराग नशा करने का आदी है जिसका आपराधिक किस्म के लोगों से मिलना—जुलना भी है। तथा वह उनके कहने सुनने में नहीं है। जिस पर पुलिस ने इस दिशा में काम करना शुरू किया। पता चला कि प्रिंस खटाना नामक एक संदिग्ध अनुराग का परिचित है जो घटना के दिन नोएडा से हरिद्वार आया था। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो प्रिंस खटाना ने बताया कि उसने अनुराग के कहने पर जोगिंदर की हत्या करायी थी। जिसकी निशांदेही पर पुलिस ने घटना में सम्मिलित तीनों शूटरों को नोएडा क्षेत्र से दबोच लिया एवं घटना के लिए मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने के आरोपी अंशुल को दबोचकर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस ने जब मृतक के पुत्र अनुराग से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पिछले चार पांच सालो से नशा इस्तेमाल करता है। जिसके चलते उसने अपने घर में भी चोरी की थी। जिस पर उसके पिता ने उसके साथ मारपीट की तो उसे गुस्सा आ गया। इस पर उसने प्रिंस खटाना को कहकर अपने पिता की हत्या कराने का षडयंत्र रचा और उसे अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here