आम आदमी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत

0
325


नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के ताकतवर मंत्रियों में शामिल रहे कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी छोड़ने के 24 घंटे के भीतर ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार (17 नवंबर) को पार्टी छोड़ दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता उसकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं में पीछे छूट गई है। आम आदमी पार्टी से इस्तीफे के एक दिन सोमवार (18 नवंबर) को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में सीनियर नेताओं की मौजूदगी में गहलोत भगवा पार्टी में शामिल हुए। कैलाश के बीजेपी जॉइन करने के सवाल पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी मर्जी है, वे जहां भी जाएं.आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने त्यागपत्र में 50 वर्षीय गहलोत ने कहा, “लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं। गहलोत ने त्यागपत्र में लिखा था कि नया बंगला जैसे कई शर्मनाक विवाद हैं जो इस संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं. कैलाश गहलोत के इस्तीफे को आम आदमी पार्टी के नेता ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के दबाव में उठाया गया कदम बता रहे थे. बीजेपी ने कहा कि गहलोत ने अतीत में कई अन्य लोगों की तरह पार्टी छोड़ दी क्योंकि आम आदमी पार्टी अपने संयोजक अरविंद केजरीवाल के हितों की सेवा के लिए अपने मूल्यों से दूर चली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here