जमरानी बांध व धनगढ़ी नाला पुल केंद्र की दो बड़ी सौगातः सीएम

0
197

  • मुख्यमंत्री ने फहराया 108 फीट ऊंचा झंडा

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल दौरे पर हैं यहां पार्वती प्रेमा स्कूल के कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की और 108 फीट ऊंचा ध्वज फहराया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी तथा क्षेत्रीय विधायक भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है सभी क्षेत्रों में काम तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का उत्तराखंड को जिस तरह से सहयोग मिल रहा है वह असाधारण है हम अपनी कोई समस्या लेकर जाते हैं तो उसका समाधान बिना किसी विलंब के किया जाता है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की दो बड़ी समस्याओं का समाधान अभी—अभी केंद्र सरकार द्वारा किया गया है धनगढ़ी नाला जो हमेशा से लोगों की एक बड़ी समस्या रहा है और जमरानी बांध परियोजना दो केंद्र की बड़ी सौगात है। धनगढ़ी नाले पर पुल का निर्माण और जमरानी बांध को बनने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है उससे राज्य को बड़ा निवेश मिलने की उम्मीद है तमाम उघोगों के राज्य में लगने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के बड़े अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पहाड़ पर रोजगार होगा, अच्छी परिवहन सुविधा होगी, अच्छा संचार और स्वास्थ्य सेवाएं होगी तो ऐसी स्थिति में राज्य के लोगों को बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here