चम्पावत। सड़क दुर्घटना में आज सुबह टनकपुर—पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर आईटीबीपी जवानों की बस खाई में जा गिरी। इस बस में आईटीबीपी के 10 जवान बैठे थे। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया व सभी जवानों को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार आईटीबीपी 13वीं बटालियन की बस आज सुबह टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए जा रही थी। जब बस सिन्याड़ी के पास नेशनल हाईवे पर पहुंची तो अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में जा गिरी। बस में आईटीबीपी के 10 जवान सवार थे। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और चम्पावत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि आज सुबह हुए इस हादसे में जैसे ही बस खाई में गिरी वैसे ही एक पेड़ पर बस अटक गई। पेड़ होने के कारण बस गहरी खाई में गिरने से बच गई। जिसके बाद वहां पहुंची प्रशासन की टीम ने सभी 10 जवानों को सुरक्षित निकाला। पुलिस के अनुसार आईटीबीपी जवानों को मामुली चोटें आयी है जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है, वहां उनका उपचार किया जा रहा है।