इजरायली सेना ने गाजा में हमास के एक प्रमुख गढ़ पर कब्जा किया

0
240


नई दिल्ली। इजरायली सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने गाजा शहर के ठीक उत्तर में स्थित पश्चिम जबालिया में हमास के एक प्रमुख गढ़ पर कब्जा कर लिया है। जहां माना जाता है कि हमास का भूमिगत मुख्यालय है। आईडीएफ ने गुरुवार को बताया कि युद्ध में उसके एक और सैनिक की मौत हो गई। गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू होने के बाद से इजरायली सेना के 35 सैनिकों की मौत हो चुकी है। ‘द टाइम्स ऑफ इजरायल’ के मुताबिक आईडीएफ का 162वां डिवीजन हमास के गाजा शहर के ‘मिलिट्री क्वार्टर’ (सैन्य ठिकाना) में ऑपरेट कर रहा था। उसके अनुसार, शिफा अस्पताल से सटा तथाकथित मिलिट्री क्वार्टर, हमास की खुफिया गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है, और 7 अक्टूबर के हमले की योजना यहीं से बनाई गई थी, जिसमें लगभग 1400 नागरिक मारे गए थे और 240 से अधिक का अपहरण कर लिया गया था। आईडीएफ ने कहा कि क्षेत्र में संघर्ष के दौरान 50 से अधिक हमास बंदूकधारी मारे गए। इजरायली सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने खुफिया सामग्री, सुरंगों, हथियार निर्माण संयंत्रों और टैंक रोधी मिसाइल लॉन्च साइटों का लगाया है। इजरायली सेना के अनुसार, शिफा हॉस्पिटल के करीब स्थित ‘मिलिट्री क्वार्टर’ हमास का खुफिया और वायु रक्षा मुख्यालय, राजनीतिक ब्यूरो कार्यालय है। हमास का सबसे बड़ा प्रशिक्षण शिविर भी यहीं स्थित है। साथ ही यहां हथियार निर्माण संयंत्र और गोदाम, कमांड सेंटर, कमांडरों के कार्यालय और अन्य भूमिगत बुनियादी ढांचे स्थित हैं। हमास का यह ठिकाना घनी आबादी के बीच स्थित है। आईडीएफ ने एक बयान में कहा, ‘यह सैन्य क्वार्टर आतंकवादी संगठन द्वारा गाजा पट्टी के निवासियों को अपनी जानलेवा आतंकवादी गतिविधियों के लिए मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने का एक और सबूत है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here