- एक फरार, तलाश में छापेमारी जारी
उधमसिंहनगर। चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने एक चंदन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से चुरायी गयी चंदन की डाट व लकड़ी चुराने के अन्य औजार भी बरामद किये गये है। मामले में एक अन्य तस्कर फरार है जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी यूपी व उत्तराखण्ड से चंदन की लकड़ियों की तस्करी में जेल जा चुका है।
जानकारी के अनुसार बीते 14 नवम्बर को विमल राय पुत्र मनोरंजन राय निवासी वार्ड नंबर 9 थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर द्वारा थाना दिनेशपुर में तहरीर देकर बतया गया कि 12 नवम्बर की रात उनके आवास के पास स्थित तालाब के किनारे लगे एक चंदन के पेड़ को अज्ञात चोर काट कर ले गए हैंै। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चंदन की लकड़ी चोरी व तस्करी करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को अथक प्रयासों के बाद देर शाम सूचना मिली कि 12 नवम्बर की रात दिनेशपुर से जिस लकड़ी तस्कर द्वारा चंदन की लकड़ी को काट कर ले जाया गया है उसको तस्कर द्वारा अंधुआ नदी के पास छिपाया गया है तथा वह तस्कर अभी आनंद खेड़ा के पास खड़ा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस जब बताये गये स्थान आनंद खेड़ा पर पहुंची तो उसे वहंा एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। जिसके पास एक बैग मौजूद था। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे हिरासत मेंं ले लिया गया। बैग की तलाशी में उसमें रखे लकड़ी काटने के औजार बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम कमल ढाली पुत्र स्वर्गीय अशोक ढाली निवासी सूरज फार्म अशोक नगर मानपुर ओझा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश बताया। बताया कि उसके द्वारा 12 नवम्बर की रात को दिनेशपुर से चंदन के पेड़ को अपने साथी विजय निवासी प्लानटेशन थाना दिनेशपुर के साथ मिलकर काटकर उसकी चोरी की गई थी। मैने अपने हिस्से की चन्दन की लकडी का गिल्टा अंधुवा नदी के किनारे छिपाया तथा विजय अपने हिस्से के गिल्टे के साथ घटना के बाद अपने घर चला गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चंदन की लकड़ी के 42 इंच लंबे गिलटे को बरामद किया गया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी कमल ढाली के खिलाफ जनपद नैनीताल व उत्तर प्रदेश में भी चंदन की लकड़ी तस्करी के मुकदमें दर्ज है तथा वह नैनीताल में चंदन की लकड़ी चोरी करने पर हल्द्वानी जेल से एक महीने पहले ही जमानत पर आया हुआ है। बहरहाल पुलिस अब दूसरे तस्कर की तलाश में दबिश दे रही है।