मुंबई । इमरान हाशमी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। शुरुआत में इमरान हाशमी को एडल्ट फिल्मों के लिए जाना जाता था। पहले लोग सिर्फ यह सोचते थे कि इमरान हाशमी इंटिमेट सींस की वजह से ही चलते हैं। अपनी शुरुआती फिल्मों से ही इमरान को सीरियल किसर कहा जाने लगा था, जो आज तक जारी है। हालांकि इमरान अपनी इस छवि और सीरियल किसर के टैग से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि अब वो काफी मैच्योर हैं और इस छवि से बाहर निकल रहे हैं और चाहते हैं कि अलग तरह के रोल करें। इमरान ने आगे ने कहा, इन सब रोल को करते हुए ये भी ध्यान देने की बात है कि आप ऐसे देश में हैं, जो स्क्रीन पर सेक्शुअलिटी दिखाने को लेकर काफी ऑब्सेसिव है। तो ये उस समय यह चर्चा का विषय बन गया कि ये हीरो अपनी सभी हीरोइनों को किस करता है। हालांकि वक्त बीतने के साथ मुझे इसका एहसास हुआ। मैं इससे थक गया था भले ही वे फिल्में बॉक्स ऑफिस परअच्छा कर रही थीं। मुझे लगा कि मुझमें एक अभिनेता है जो और कुछ करना चाहता है। अब मुझे लगता है कि मैं एक अभिनेता के रूप में परिपक्व हो रहा हूं। जन्नत, आवारापन, हमारी अधूरी कहानी जैसी फिल्मों में काम करके उन्होंने दिखा दिया कि वह इंटिमेट सींस की वजह से नहीं बल्कि अपने दमदार अभिनय की वजह से भी चलते हैं। हाल ही में इमरान हाशमी की एक वेब सीरीज रिलीज हुई है जिसका नाम बर्ड्स ऑफ़ ब्लड है।