हरिद्वार। गृह कलेश के चलते पति ने पत्नी की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी पति को हिरासत मे ले लिया है। वही, मृतक पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात क्षेत्र के राजीव नगर कॉलोनी निवासी नीटू सैनी का अपनी पत्नी गीता के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ा कि नीटू ने तैश में आकर अपनी पत्नी गीता की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। भारी बारिश के बीच हो हल्ला सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और वहंा गीता की लाश देखकर स्तब्ध रह गये। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। जांच में पति द्वारा पत्नी की हत्या किये जाने की बात सामने आने पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। वहीं मृतका का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।