दूसरी शादी करने के फेर में पति ने की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

0
231

हरिद्वार। दूसरी शादी करने के फेर में पत्नी द्वारा विरोध किये जाने के बाद पति ने तैश में आकर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती एक जून को थाना पथरी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ऐथल में एक महिला की हत्या कर दी गयी है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। मामले में मृतक महिला के भाई अजीम द्वारा महिला के पति व उसके भाइयों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा थाना पथरी को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पथरी पुलिस द्वारा मात्र 24 घंटे के भीतर ही बीती रात को आरोपी पति जाहिर हसन को ग्राम बुक्कनपुर से दबोच लिया गया, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पूछताछ में आरोपी जाहिर हसन ने बताया कि वह दूसरी शादी करना चाहता था, पत्नी के न मानने पर वह लगातार पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसी बात को लेकर उसके द्वारा पत्नी का मुंह दबाकर हत्या कर दी गयी। वहीं अब पुलिस द्वारा अन्य नामजद की संलिप्तता के संदर्भ में विवेचना की जा रही है। वहीं हत्यारे पति को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here