70 लाख की शराब सहित दो गिरफ्तार

0
465

पिथौरागढ़। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत एसओजी व पुलिस द्वारा अलग—अलग स्थानों से कुल 70 लाख की शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि दो लोग मौके से फरार होने में सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जनपद पिथौरागढ़ में इन दिनों सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शराब की दुकान मल्ल पैलेस पिथौरागढ़ में छापेमारी कर विभिन्न मार्का की 29 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक व्यक्ति अशोक लुन्ठी पुत्र प्रेम सिंह लुन्ठी निवासी पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया है।
इस क्रम में टीम द्वारा केमू स्टेशन के पास हरिओम होटल के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में छापेमारी की गयी। दुकान में विमल अधिकारी पुत्र नैन सिंह अधिकारी, भुवन सिंह गुन्ज्याल पुत्र बहादुर सिंह निवासी धर्मशाला लाईन पिथौरागढ़ और रमेश सिंह खनका उर्फ रमिया मौजूद मिले। दुकान के प्रपत्र चैक जब स्टाक रजिस्टर का मिलान शराब की दुकान में मौजूद स्टाक से किया गया तो कुल 144 पेटी का विवरण स्टाक रजिस्टर व अन्य प्रपत्रो मे अंकित नही था। दुकान स्वामी भुवन सिंह गुन्ज्याल से बरामद माल के सम्बन्ध में पूछा गया तो उसने बताया कि मेरे पास बरामद शराब से सम्बन्धित कोई भी रिकार्ड नही है। मैने यह माल कुछ सालों से नगरकोटी काम्पलेक्स मे बने अपने गोदाम मे रखा था जिसे मैं अपनी शराब की दुकान मे बेच रहा हूं ताकि पहले के बचे इस माल पर टैक्स न देना पड़े। भुवन सिंह गुन्ज्याल की निशानदेही पर संयुक्त टीम द्वारा उसके गोदाम मे रखी 513 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के दौरान भुवन सिंह गुन्ज्याल पुत्र बहादुर सिंह व रमेश सिंह खनका उर्फ रमिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है तथा आरोपी विमल अधिकारी पुत्र नैन सिंह अधिकारी को बरामद माल के साथ गिरप्तार किया गया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 70 लाख रूपये आंकी गयी है जो चुनाव के दौरान शराब माफियाओं के विरूद्ध की गयी अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बतायी गयी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here