पाकिस्तान में होली खेलने पर हिंदू छात्रों की पिटाई

0
202


कराची। पाकिस्तान में होली खलने पर हिंदू छात्रों पर हमले का एक और मामला सामने आया है। पाकिस्तान की पंजाब यूनिवर्सिटी के बाद कराची यूनिवर्सिटी में भी होली खेलने के लिए हिंदू छात्रों को निशाना बनाया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, होली उत्सव आयोजित करने वाले छात्रों ने कहा कि वे सिंधी विभाग से संबंधित हैं और उनकी ओर से आयोजित उत्सव के लिए उन्हें प्रताड़ित किया गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आरोप लगाया कि जब हम होली मना रहे थे, तब इस्लामी जमीयत-ए-तलबा के कई लड़के आए और हमें रोका। उन्होंने हमें और अन्य छात्रों को पीटा। एक छात्रा ने एक वीडियो बयान में इस बयान की पुष्टि करते हुए कहा कि जब वह और उसके क्लासमेट होली मना रहे थे, तब आईजेटी के सदस्य आए और उन्हें परेशान किया और पुरुष छात्रों की पिटाई की। इसके अलावा सिंध यूनिवर्सिटी के मंत्री इस्माइल राहु ने घटना का संज्ञान लिया और कराची यूनिवर्सिटी के कुलपति खालिद महमूद इराकी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया। इस्माइल ने कहा कि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को जांच करनी चाहिए और एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू छात्रों को यूनिवर्सिटी में अपने त्योहार मनाने की पूरी इजाजत है और कोई भी उन्हें रोक नहीं सकता है। आगे कहा कि हमारा धर्म और कानून सभी धर्मों और विश्वासों का सम्मान करना सिखाता है और लोगों को अपने त्योहार मनाने की पूरी आजादी देता है। हालांकि, आईजेटी ने दावा किया कि उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। आईजेटी के प्रवक्ता बासिक नईम ने बताया कि छात्रों की पिटाई में छात्र संगठन शामिल नहीं था। उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो में दिखाया गया था कि लाहौर में पंजाब यूनिवर्सिटी परिसर में होली मनाने के लिए हिंदू समुदाय के छात्रों की पिटाई की जा रही है। हमले के दौरान हिंदू समुदाय के कम से कम 15 छात्र घायल हो गए, जिसके खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस में एक आवेदन दायर किया गया है। आईजेटी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पंजाब यूनिवर्सिटी के नए परिसर में छात्रों की एक सभा पर पर हमला किया, जब वे प्रशासन की अनुमति से होली मना रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ अन्य वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि सुरक्षा गार्ड डंडों से छात्रों को पीट रहे थे, जिन्हें घटनास्थल से भागते हुए देखा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here