देहरादून। शहर के बैरियरों की चैकिंग पर निकले एसएसपी अजय सिंह ने हर्रावाला बैरियर पर कमी पाये जाने पर चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया।
गत रात्रि एसएसपी अजय सिंह शहर में लगाये गये बैरियरों की चैकिंग पर निकले। सहारनपुर चौक बैरियर पर कमी पाए जाने पर रात में ही सीओ सिटी और एसएचओ को मौके पर तलब किया। जोगीवाला बैरियर पर कमी पाए जाने पर सीओ डालनवाला को हिदायत दी कि आगे से ऐसी लापरवाही ना दिखायी दे। इसके साथ ही एसएसपी हर्रावाला बैरियर पर लापरवाही मिलने पर 4 बजे प्रातः हर्रावाला चौकी इंचार्ज कमलेश गौड को सस्पेंड कर सीओ डोईवाला को मौके पर तलब कर जरूरी दिशा निर्देश दिये। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पुलिस को दूनवासियो की सुरक्षा में रात दिन एक करना होगा।