व्यापारियों के विरोध को किया दरकिनार
आला अधिकारी मौके पर रहे मौजूद
हरिद्वार। इन दिनों जिधर देखो बुलडोजर के चर्चे आम हैं बात भले ही उत्तर प्रदेश से शुरू हुई हो लेकिन अब बुलडोजर दिल्ली, राजस्थान ही नहीं उत्तराखंड सहित तमाम राज्यों में गरज रहा है। धर्म नगरी हरिद्वार में आज हर की पैड़ी से शिव मूर्ति चौक तक जब अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर अभियान चला तो इस मुख्य बाजार के व्यापारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया लेकिन प्रशासन के सख्त रवैये के सामने उनकी नहीं चल सकी और बुलडोजर तमाम अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करता चला गया।
हरिद्वार में आज अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान का नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह कर रहे थे। जिस सड़क पर आज यह अभियान चला वह पीडब्ल्यूडी की सड़क है। नगर निगम ने पहले ही पीडब्ल्यूडी को अतिक्रमण को चिन्हित करने का काम सौंप दिया था। आज निगम जिला प्रशासन व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी दो बुलडोजर और पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो स्थानीय व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया लेकिन पुलिस प्रशासन के सख्त रुख के सामने किसी की भी नहीं चली। जिन स्थानों पर पहले लाल निशान लगाए गए थे उन्हें तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई तो घंटों तक चलती रही। समाचार लिखे जाने तक भी अभियान जारी था।
उल्लेखनीय है कि हर की पैड़ी जाने के लिए यह प्रमुख मार्ग है जिस पर व्यापारियों द्वारा भारी अतिक्रमण किया हुआ था। बताया गया है कि चारधाम यात्रियों को इससे भारी परेशानी हो रही थी जिसके मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है।