आधा दर्जन लुटेरों ने एक्सिस बैंक में की 16 लाख की लूट

0
430


आरा। बिहार के आरा में सर्किट हाउस रोड पर एक्सिस बैंक शाखा से आधा दर्जन लुटेरों ने सुबह-सुबह 16 लाख रुपए लूट लिए। लुटेरे चार मिनट के अंदर ही बैंक के काउंटर पर रखे 16 लाख रुपए लूटकर भाग गए थे लेकिन गलत सूचना की शिकार बन गई पुलिस बैंक की बाहर से घेराबंदी करके डेढ़ घंटे तक लुटेरों को एनकाउंटर का डर दिखाकर सरेंडर की अपील करती रह गई। बाद में जब भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर बैंक के अंदर घुसे तो पता चला कि कोई लुटेरा बचा ही नहीं है। कन्फ्यूजन में डेढ़ घंटे तक पुलिस लुटेरों का बैंक के बाहर इंतजार करती रह गई जबकि लुटेरे इतने समय का फायदा उठाकर काफी दूर निकल गए होंगे। लूट के दौरान किसी स्टाफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और बैंक का लॉकर भी सुरक्षित है। बैंक कर्मियों ने थोड़ी देर बाद पुलिस को किसी फोन से सूचना दी कि अपराधी बैंक के अंदर हैं इस पर पुलिस बैंक को घेरकर अंदर घुसी तो बैंक कर्मियों को निकाला गया और फुटेज चेक करने का पता चला कि अपराधी बैंक कर्मियों को एक रूम में बंद करते हुए साढ़े 16 लाख रुपया को लेकर फरार हो गए। अपराधियों का फोटो और वीडियो मिल गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पहले खबर आई थी कि लुटेरे बैंक के अंदर ही हैं तो पुलिस ने ब्रांच को बाहर से घेर लिया। एनकाउंटर के खतरे के मद्देनजर इलाके को भी सील कर दिया गया था। पुलिस आस-पास के मकान की छत से पॉजिशन लेकर तैयार बैठी थी। लुटेरों को लगातार सरेंडर करने के लिए कहा जा रहा था और ऐसा ना होने पर पुलिस एक्शन की संभावना बनी हुई थी लेकिन जब पुलिस टीम अंदर घुसी तो पता चला कि लुटेरे चार मिनट के अंदर ही 16 लाख रुपए लूटकर भाग चुके थे। इस गलतफहमी की वजह से पुलिस का फोकस बैंक पर ही बना रहा और लुटेरों को भागने के लिए डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय आसानी से मिल गया। दूसरी मंजिल पर ब्रांच के मेन गेट का शटर गिरा हुआ था, इससे भी पुलिस लुटेरों के अंदर होने को लेकर कन्फ्यूज रह गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here