कालेज को निकली छात्रा लापता, जांच में जुटी पुलिस

0
410

नैनीताल। काठगोदाम क्षेत्र में एक छात्रा के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। छात्रा सोमवार को कालेज जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को छात्रा की गुमशुदगी की तहरीर देते हुए उसके अपहरण की आंशका जताई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दमुवाढूंगा क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा बीते सोमवार को हल्द्वानी से गदरपुर स्थित सरस्वती कॉलेज गई थी। जिसके बाद छात्रा रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। बताया जा रहा है कि 48 घंटे बीत जाने के बाद भी जब छात्रा घर नहीं लौटी तो उसके भाई ने काठगोदाम थाने में तहरीर देकर उसकें अपहरण और हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
दमुवाढूंगा के बैड़ीखत्ता निवासी प्रवेश चन्द्र सिमवाल ने काठगोदाम थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन सोमवार की सुबह 9 बजे गदरपुर स्थित सरस्वती कॉलेज के लिए निकली थी। बताया कि मीनाक्षी को गांव के तिराहे स्थित सुभाष चंद्रा के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए देखा गया है जिसके बाद से वह लापता है। बताया कि सोमवार देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं आई तो उसके कॉलेज में जानकारी की गई। पता चला कि वह कॉलेज पहुंची ही नहीं थी। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसकी बहुत तलाश की गई। युवती के परिजनों का कहना है कि सभी जगह उसकी तलाश कर ली गई है. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं इस मामले में काठगोदाम पुलिस का कहना है कि छात्रा की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here