बिजनौर। यूपी के बिजनौर में एक युवक ने एकतरफा प्यार में छात्रा को गोली मार दी, इससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के वक्त छात्रा ट्यूशन से लौट रही थी, तभी आरोपी ने रास्ते में रोक लिया और घटना को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक को तमंचा समेत हिरासत में ले लिया है।जानकारी के अनुसार, आरोपी पड़ोस में रहता है और छात्रा से बात करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन छात्रा ने बात करने से मना कर दिया। इसी बात से गुस्से में आकर उसने तमंचा निकाला और छात्रा को गोली मार दी. जिसके बाद छात्रा लहूलुहान होकर गिर गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक गजेंद्र को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है।SP पूर्वी बिजनौर मदन सिंह मार्छल ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. वह लड़की से बात करने की कोशिश कर रहा था. आरोपी गांव का ही रहने वाला है और पड़ोस में रहता है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी है. फिलहाल छात्रा अस्पताल में भर्ती है. उसके बयान दर्ज किए जाएंगे।