चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के कांस्टेबल अमृतपाल सिंह की हत्या का आरोपी गैंगस्टर सुखविंदर राणा सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अमृतपाल सिंह की रविवार को गैंगस्टर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की टीम पंजाब के होशियारपुर जिले में उनके घर पर छापा मार रही थी। एसएसपी सुरिंदर लांबा ने कहा कि पुलिस उसकी (सुखविंदर राणा) तलाश कर रही थी। जब पुलिस ने उसका पता लगाया, तो उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में राणा घायल हो गया। बाद में जब उसकी जांच की गई, तो वह मृत पाया गया। सिंह पर गोली चलाने के बाद गैंगस्टर राणा फरार हो गया था। घटना के बाद पुलिस की ओर से उसके बारे में जानकारी देने वाले को 25,000 रुपए का इनाम रखा गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी और सोमवार देर शाम पुलिस ने पुराना भंगाला के पास उसे घेर लिया और मुठभेड़ में मारा गया। पंजाब पुलिस की सीआईए टीम ने मुकेरियां के मंसूरपुर गांव में उस घर पर छापा मारा, जहां गैंगस्टर ने भारी मात्रा में अवैध असलहों का भंडारण किया था। जैसे ही टीम घर में प्रवेश कर रही थी, संदिग्ध ने गोलीबारी शुरू कर दी और कांस्टेबल अमृतपाल सिंह के सीने में गोली लग गई। इसके बाद गैंगस्टर घटनास्थल से भाग गया। इस बीच, एसएसपी सुरेंद्र लांबा के अनुसार, सिंह को शुरू में मुकेरियां के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां से उसे एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।