स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद फॉर्च्यूनर में लगी आग, जिंदा जल गए एसीपी और गनमैन

0
114

लुधियाना। पंजाब पंजाब के लुधियाना शहर में शुक्रवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में लुधियाना ईस्ट के एसीपी और गनमैन की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान पहचान एसीपी संदीप सिंह और मृतक गनमैन परमजोत सिंह के रूप में हुई है। एसीपी अपने ड्राइवर और गनमैन के साथ कार से चंडीगढ़ जाने के लिए घर से निकले थे। लुधियाना जिले के समराला अंतर्गत दयालपुर बाई पास के समीप चंडीगढ़ हाईवे के फ्लाईओवर पर रात में करीब 1.15 बजे उनकी फॉर्च्यूनर कार में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ओवर टेक कर रही थी, उसी दौरान स्कार्पियो अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे फॉर्च्यूनर कार में आग लग गई। एसीपी संदीप सिंह अपने सरकारी गनमैन प्रभजोत सिंह और ड्राइवर के साथ फॉर्च्यूनर कार का दरवाजा खोलने की बहुत कोशिश की, लेकिन दरवाजा खुला ही नहीं। जिसकी वजह से दोनों कार के अंदर ही जिंदा जल गए। उधर से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी तो जलती कार की आग को बुझाने में लोग जुट गए। जब तक में आग बुझी और कार के अंदर मौजूद पुलिस अधिकारियों को बाहर निकाला गया, तब तक में दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी। घायल ड्राइवर गुरप्रीत सिंह को आस-पास के लोगों ने ही अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे लुधियाना के लिए रेफर कर दिया गया। आग से कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई है। पुलिस प्रशासन घटना की जांच में जुटा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here