देहरादून।एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा 12 लाख की चरस सहित एक अंर्तराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य है जो राज्य के मैदानी जिलों में वर्षो से चरस की सप्लाई कर रहा था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते कुछ समय से एसटीएफ की एएनटीएफ टीम को सूचना मिल रही थी कि कुंमाऊ रेंज में एक अर्तराज्यीय नशा तस्कर सक्रिय है। जो पहाड़ों से चरस लाकर उसे राज्य के मैदानी जिलों में सप्लाई किया करता है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए जब एएनटीएफ टीम द्वारा जांच की गयी तो मामला सही पाया गया। इस पर एक पुख्ता सूचना के आधार पर एएनटीएफ टीम द्वारा बीती रात जनपद चंपावत के थाना देवीधुरा क्षेत्र से एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 2 किलो 479 ग्राम चरस बरामद की गयी। गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू पुत्र किशन सिंह बोरा निवासी ग्राम सुरंग थाना खन्सयु जनपद नैनीताल बताया। बताया कि वह यह चरस अपने ससुराल में ही भांग की खेती कर पौधों से निकालकर उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था।एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना देवीधुरा, जनपद चंपावत में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।