पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया हुए बीजेपी में शामिल

0
66


नई दिल्ली। पूर्व वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वरप्रसाद राव वेल्लापल्ली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। दोनों लोगों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर वरप्रसाद राव वेल्लापल्ली ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन किया है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की प्रशंसा की। आरकेएस भदौरिया ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में भारत के लोगों में नया आत्मविश्वास आया है और सेना में सुरक्षा की दृष्टि से ये बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मोदीजी का अद्भुत नेतृत्व विकसित भारत बनाने में मदद करेगा। इस मौके पर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और वारा प्रसाद राव का दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में स्वागत है। उन्होंने कहा कि भदौरियाजी को वर्दी में देखता था तो बहुत प्रेरणा मिलती थी। भदौरिया 2019 से 2021 तक वायुसेना प्रमुख के पद पर तैनात रहे थे। मूल रूप से आगरा जिले की बाह तहसील के रहने वाले भदौरिया ने वायुसेना प्रमुख रहते हुए अपने नेतृत्व क्षमता के कई उदाहरण दिए। यह भी चर्चा है कि आरकेएस भदौरिया को बीजेपी गाजियाबाद लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है। क्योंकि बीजेपी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अभी तक गाजियाबाद और मेरठ सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। राजनीतिक गलियारों में सक्रिय सूत्रों की मानें भदौरिया को बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार भी बनाया जा सकता है। उन्हें गाजियाबाद या फिरोजाबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here