पंजाब से आए हुए प्रतिभागियों को इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में शैक्षिक भ्रमण कराया

0
281

देहरादून। अंतर राज्य युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन आज पंजाब राज्य से आए हुए पांच जनपदों के प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र देहरादून युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में शैक्षिक भ्रमण कराया गया। सभी प्रतिभागियों को खेत्रपाल ऑडिटोरियम में भारतीय सेना की वीरता को प्रदर्शित करते हुए एक उत्साहवर्धक फिल्म प्रदर्शित की गई। इस भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों को साइंस एंड इन्नोवेशन सेंटर (जिज्ञासा) , IMA म्यूजियम एवं आर्ट गैलरी ले जाया गया इसके साथ ही प्रतिभागियों को देहरादून चिड़ियाघर का भी भ्रमण कराया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों को उत्तराखंड की जैव विविधता, विभिन्न जीव जंतुओं एवं वनस्पतियों से रूबरू कराया गया। इसके उपरांत संध्या सत्र में फ्री स्माइल फाऊंडेशन के संस्थापक श्री रवि त्यागी के द्वारा युवाओं को स्वयंसेवा के महत्व एवं युवा नेतृत्व के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ सभी युवाओं से अपने अनुभव भी साझा किए गए। इस कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र देहरादून के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री प्रवेश सिंह बजवाल, श्री आशीष चौहान, श्री सुभाष, श्री अमित कोहली , इकरा, सलमा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here