श्रीनगर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से मौत

0
364


श्रीनगर। श्रीनगर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार कमरे में हीटिंग गैजेट (ब्लोअर) चलाकर सो गए थे। वे सभी किराए के मकान में रहते थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी है। मृतकों में माता-पिता और 3 बच्चे : अधिकारियों के अनुसार मृतकों में माता-पिता और उनके 2 नाबालिग बच्चे तथा 28 दिन पहले ही पैदा हुआ एक शिशु शामिल है। परिवार के मुख्य सदस्य पिता की पहचान एजाज अहमद भट के रूप में हुई है। वह एक निजी होटल ललित ग्रैंड पैलेस में शेफ था। वह मूल रूप से बारामुल्ला जिले के उड़ी का रहने वाला था, लेकिन पिछले 2 महीनों से यहां किराए के मकान में रह रहा था। मकान के मालिक मुख्तार अहमद ने खुलासा किया कि उन्हें पीड़ित भट की मां ने फोन किया था कि वह अपने बेटे से संपर्क करने में असमर्थ हो रही है। मुख्तार ने कहा कि उसने मुझे फोन किया और बताया कि एजाज शाम 4 बजे से उसके फोन का जवाब नहीं दे रहा है। मैंने दूसरे किराएदार को उन्हें देखने के लिए भेजा। मुख्तार ने बताया कि जब किराएदार ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला तो हमने जबर्दस्ती दरवाजा खोला और एजाज उसकी पत्नी और उनके 3 बच्चों को मृत पाया। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध दम घुटने की वजह हीटिंग गैजेट (ब्लोअर) थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज श्रीनगर और अस्पताल ले जाया गया। साथ ही जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here