पटाखों के गोदाम में लगी आग, चार की मौत दो घायल

0
423

हरिद्वार। रूड़की मेन बाजार स्थित पटाखों के गोदाम में आग लगने से जहंा चार लोगों की मौत हो गयी वहीं दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच कर झुलसे हुए लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुचाया जहंा चार लोगों की मौत हो गयी वहीं दो घायल बताये जा रहे है। वही फायर सर्विस द्वारा आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया जा सका है।
जानकारी के अनुसार रुड़की में आज सुबह पंचायती धर्मशाला के पास स्थित आलोक जिन्दल नाम के एक व्यक्ति के पटाखों के गोदाम में आग लग गई। सुबह सवेरे पटाखों के गोदाम में आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, साथ ही आग के अंदर फंसे 6 लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। जहंा चार लोगों को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अन्य दो की हालत गंभीर बनी हुई थी। वहंी दूसरी ओर फायर सर्विस द्वारा करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव साह, हरिद्वार पुलिस कप्तान अजय सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला सहित पुलिस व प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद थे वहीं मेयर गौरव गोयल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया हैं। मृतक व घायल गोदाम के कर्मचारी बताये जा रहे है। जिसमें मृतकों में अदनान, अरमान सहित दो अन्य लोग शामिल हैं। वहीं घायलों के नाम सूरज पुत्र राजकुमार निवासी रामनगर व नीरज निवासी ढंडेरा शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here