फिर पकड़ रहा है रफ्तार कोरोना संक्रमण

0
460

कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी सही साबित हो रही है कि सर्दियों में कोरोना संक्रमण फिर से रफ्तार पकड़ लेगा। आम आदमी से लेकर नेता, मंत्री तक इसकी चपेट में आ रहे है। आए दिन किसी ने किसी सरकारी विभाग के कर्मचारी या अधिकारी भी इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं जिसकी वजह से कार्यालयों को तो बंद कर दिया जा रहा है लेकिन जो लोग इनके संपर्क में आए होते हैं उनके लिए बड़ी समस्या खड़ी होती जा रही है। उनको भी अपने कोविड जांच करवाने और आइसोलेट होने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कहा जा रहा है। हालांकि इनमें भी कई लोग ऐसे हैं जो संक्रमितों के संपर्क में आने के बावजूद कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। इस वजह से ये लोग खुद भी संक्रमित हो जाते हैं और अपने परिजनों के साथ ही जिनके संपर्क में आते हैं, उनके लिए भी खतरा उत्पन्न कर देते हैं। दो दिन पहले राजधानी दून के दो अस्पतालों में डाक्टर व टैक्नीशियन संक्रमित मिले थे। उसके बाद फिर से बीते रोज देहरादून आरटीओ विभाग में एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया। हालांकि आरटीओ विभाग द्वारा अभी सभी कर्मचारियों की कोविड जांच करायी गयी और आरटीओ कुछ दिन के लिए बंद कर दिया गया है साथ ही संपर्क में आए लोगों को अपनी जांच करवाने को कहा गया है। उत्तराखण्ड में जिस तरह से रोजाना संक्रमितों को संख्या बढ़ रही है और संक्रमण के कारण हो रही मौतों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार तो सतर्क हैं लेकिन आम आदमी को इन सबसे कोई असर नहीं पड़ता दिखायी दे रहा है। उन्हें तो सरकार के जागरूकता अभियानों से कोई मतलब ही नहीं है। लेकिन अगर संक्रमित हो जाएंगे तो वह लोग सरकार को कोसते नजर आएंगे कि सरकार ने कुछ नहीं किया। सरकार, स्वास्थ्य विभाग के भरोसे रहने की बजाय यदि व्यक्ति खुद ही अपने लिए विचार करे तो संक्रमण को रोका जा सकता है। आम लोगों को तो लगता है कि कोरोना संक्रमण से लेकर उनके जानमाल की सुरक्षा का दायित्व सिर्फ और सिर्फ सरकार, शासन, स्वास्थ्य विभाग का है तो फिर वे चाहे मास्क लगाएं या न लगाएं, और न ही वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। इस तरह से वे खुद संक्रमण को न्योता दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here