गंगा स्नान कर लौट रहे पिता—पुत्र सहित तीन की सड़क दुर्घटना में मौत

0
367

हरिद्वार। गंगा स्नान कर हरिद्वार से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हाईवे पर पतंजलि के समीप क्रिस्टल वर्ल्ड के समीप पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में पिता—पुत्र सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों घायलों को तत्काल रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने पिता पुत्र सहित तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथे घायल का उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश गाजियाबाद निवासी एक परिवार गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार आया था। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद परिवार अपने घर लौट रहा था। आज सुबह घर लौटते समय उनकी कर बहादराबाद क्षेत्र स्थित क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने शांतरशाह स्थितं नाले की पुलिया की दीवार से टकरा गई। कार टकराने के बाद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि चौथे घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दे दी है। मृतकों की पहचान राजन झा उम्र 25 वर्ष पुत्र मिथिलेश, मिथिलेश झा उम्र 56 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जगदीश झा व आशीष उम्र 22 वर्ष पुत्र प्रमोद झा निवासी संदीप एनक्लेव अकबरपुर बरहमपुर गाजियाबाद के रूप में हुई है। जबकि मिथिलेश उम्र 67 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमेश झा घायल है जिनका उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here