रेव पार्टी कर रहा मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर गिरफ्तार, कोकीन बरामद

0
357

हैदराबाद। रेव पार्टी कर रहे तेलगू के मशहूर फिल्म प्रोडयूसर तथा उसके कई साथियों को एंटी—नारकोटिक्स ब्यूरो व पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जहंा से पुलिस को कोकीन सहित अन्य नशे की सामग्री भी बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार एंटी—नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों ने एक सूचना के बाद हैदराबाद पुलिस के साथ मिलकर माधापुर के विट्ठलराव नगर के फ्रेश लिविंग अपार्टमेंट में छापेमारी की और इस दौरान कोकीन के साथ साथ कई नशीले पदार्थ बरामद किये गये। इस छापेमारी में जो टॉलीवुड प्रोड्यूसर गिरफ्तार हुआ है उसका नाम वेंकट बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ वेंकट ही नहीं बल्कि तेलुगू इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग इस रेव पार्टी का हिस्सा थे और उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने फिलहाल रेव पार्टी आयोजकों की पहचान का खुलासा नहीं करने का फैसला किया है। हालांकि पुलिस लगातार इसपर काम कर रही है और मामले की तह तक पहुंचना चाह रही है। हालांकि इस मामले में वेंकट या उनके परिवार की तरफ से किसी भी तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया है। वेंकट फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं और कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here