नकली अमूल घी व मक्खन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 65 लाख रुपये का नकली घी बरामद

0
407

नोएडा। नोएडा में पुलिस ने नकली अमूल घी व मक्खन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही 65 लाख रुपये का नकली घी भी बरामद किया गया है. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि छह आरोपी अब भी फरार हैं। ये लोग करीब पांच महीने से यह गोरखधंधा चला रहे थे.।इसके संबंध में खाद्य विभाग को कोई खबर नहीं थी और अवैध फैक्ट्री की बात सामने आने पर खाद्य विभाग सफाई देने में लगा रहा।
पुलिस ने भिन्न-भिन्न ब्रांडों के नकली घी व मक्खन से अमूल ब्रांड का नकली मक्खन और घी तथा अमूल ब्रांड के नकली पैकिंग पेपर भी बरामद किया.।इनके बारे में लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग के माध्यम से गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग सेक्टर 70 में नकली घी व मक्खन बनाकर बेच रहे हैं. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से आरोपी संजय पुत्र श्याम सिंह, राजकुमार (पुत्र किशोर सिंह), आसिफ (पुत्र अंसार अली), साजिद (पुत्र कामिल) और दीपक मल्होत्रा (पुत्र नारायणदास) को एक मकान से गिरफ्तार किया गया।
इस बारे में डीसीपी सेंट्रल जोन राम बदन सिंह ने बताया कि थाना फेस 3 पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस से नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री को लेकर जानकारी मिली।इसके बाद मौके पर फूड सेफ्टी ऑफिसर को बुलाया गया और घी की जांच कराई गई। आरोपियों के छह साथी रजनीश उर्फ मोनू (पुत्र श्याम सिंह), धनंजय, मुजाहिद, मुल्ला जी, फरियाद, आजाद अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं, खाद्य विभाग से आईं फूड इंस्पेक्टर शमसुल नेहा से इस बारे में जानकारी होने की बात पूछी गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here