तकनीकी खराबी के कारण हिमाचल में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

0
244


शिमला । एलायंस एयर की दिल्ली-शिमला फ्लाइट की सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस विमान में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी अतुल वर्मा समेत 44 यात्री सवार थे। ​एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बयान में कहा,’दिल्ली से शिमला जा रही एलायंस एयर की फ्लाइट-91821 के पायलट ने सोमवार सुबह शिमला एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान के ब्रेक में तकनीकी खराबी की सूचना दी। विमान की आधे रनवे पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इमरजेंसी ब्रेक लगाने से पहली पायलट ने यात्रियों को अलर्ट किया था। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारा गया। एयरलाइन को शिमला से धर्मशाला की फ्लाइट भी रद्द करनी पड़ी। एलायंस एयर का यह विमान दिल्ली से शिमला और फिर शिमला से धर्मशाला के लिए उड़ता है। इस बीच, नागरिक विमानन महानिदेशालय ने सभी एयरलाइन कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे यात्रियों को उनके अधिकारों और नियमों के बारे में सक्रिय रूप से जानकारी दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here