हरिद्वार। ट्रेन की चपेट में आकर देर रात एक हाथी की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर हाथी के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात सीतापुर फाटक के समीप एक हाथी जंगल से निकल कर रेलवे ट्रैक पार करने लगा। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह एक टे्रन की चपेट में आ गया। जिसके कारण हाथी ने वहीं मौके पर ही दम तोड़ दिया है। वही रेंजर दिनेश नोटियाल के मुताबिक एक नर हाथी की मृत्यु हुई है, जिसे अब पोस्मार्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं वन्य जीव पे्रमियों का कहना है कि मानव द्वारा विकास के नाम पर जंगलों को खत्म किया जा रहा है। जिसके चलते जहंा मानव व वन्य जीव संघर्ष लगातार बढ़ रहे है वहीं मनुष्य द्वारा जगंलों के साथ लगातार की जा रही छेड़छाड़ से जानवरों की जिन्दगियां भी अब खतरे में है।