दीप्ति रावत से ईडी ने की पूछताछ

0
413

  • हरक सिंह अभी तक नहीं हुए पेश

देहरादून। पूर्व काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। सीबीआई और ईडी का कसता शिकंजा उनके राजनीतिक कैरियर को प्रभावित कर रहा है। करोड़ों रुपए के पाखरो सफारी घोटाले में आज उनकी पत्नी दीप्ति रावत को ईडी के सामने पेश होना ही पड़ा। जबकि डा. हरक सिंह रावत जिन्हे ईडी नोटिस दे चुकी है अभी तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं।
सीबीआई की जांच के बीच ईडी द्वारा हरक सिंह रावत और उनके कई सगे संबंधियों और वन विभाग के अधिकारियों के यहां बीते दिनों जो छापे मारे गए थे उसमें ईडी को करोड़ों की नगदी और जेवरात के साथ—साथ करोड़ों की जमीन की खरीद फरोख्त के कागजात और कुछ विदेशी मुद्रा भी हाथ लगी थी। ईडी को इस छापेमारी में जो भी बरामदगी हुई थी वह अब ईडी के लिए पूछताछ का मुद्दा बन गई है। डा. हरक सिंह के घर से जो जेवर और जायदाद के कागजात आदि मिले थे अब उनकी आय के स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है। ईडी द्वारा इस मामले में डा. हरक सिंह को ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी दीप्ति रावत और पुत्रवधू को भी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया गया था। लेकिन हरक सिंह ईडी के ऑफिस नहीं गए हैं अभी 2 दिन पूर्व ही दीप्ति रावत भी के समय पर ईडी ऑफिस नहीं गई थी लेकिन आज वह ईडी ऑफिस पहुंची है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
अब तक ईडी एक वन विभाग के अधिकारी व लक्ष्मी राणा जो डा. हरक सिंह की करीबी है उनसे पूछताछ कर चुकी है। हरक सिंह कब ईडी के सामने पेश होंगे इसका पता नहीं है। समाचार लिखे जाने तक दीप्ति रावत से पूछताछ जारी थी। 2020—21 के मामले में करोड़ों की वित्तीय घोटाले के आरोप डा. हरक सिंह पर लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here