उधमसिंहनगर। नाबालिग को भगा ले जाने तथा दुष्कर्म व पोक्सों एक्ट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती 15 मार्च को एक व्यक्ति द्वारा थाना दिनेशपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी नाबालिग पुत्री को धीरज मण्डल पुत्र संदीप मण्डल निवासी श्रीरामपुर, थाना दिनेशपुर, जिला उधमसिंहनगर द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी धीरज मण्डल की तलाश शुरू कर दी गयी। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बीते रोज बहराईज नेपाल बार्डर के पास ग्राम भिंगा जिला श्रीवस्ती के एक होटल से गिरफ्तार कर उसके पास से नाबालिग को बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने मुकदमें में दुष्कर्म की धारा को बढ़ाते हुए उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।