मालकिन व नौकर के मिले रक्त रंजित शव
देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्रांर्तगत धोलास में आज सुबह डबल मर्डर की सूचना से सनसनी फैल गई। यहां एक घर से मकान मालिक महिला और एक नौकर का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी। इस दोहरे हत्याकांड को कई नजरियों से देखा जा रहा है। घटना के बाद एसएसपी जन्मेजय खंडूरी और एसपी सिटी सरिता डोभाल भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के पश्चात अधिकारियों को हत्याकांड का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार प्रेम नगर थाना क्षेत्र के धौलास इलाके में एक महिला और उसके नौकर की हत्या की गई है। दोनों के शव लहुलुहान हालत में घर से बरामद हुए है। मृतकों की पहचान मकान मालकिन उन्नति शर्मा (55 साल) और नौकर श्याम (50 वर्ष) के रूप में हुई है। हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर महिला का पति मिला, जिसका नाम सन्दीप बताया जा रहा है। पुलिस इस डबल मर्डर के पीछे अवैध संबंधों को भी जोड़कर देख रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है की मृतका का पति पिछले करीब 40 साल से विदेश में रह रहा था और वह हाल ही में वापस लौटा है। पुलिस ने मृतका के पति से भी पूछताछ शुरू कर दी है वही धौलास क्षेत्र में डबल मर्डर से हड़कंप मचा हुआ है पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है और कई पहलुओं की कड़ियां जोड़कर वारदात का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।