इंडिगो की फ्लाइट में नशे में धुत यात्रियों ने किया हंगामा

0
214

नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे की हालत में महिला यात्रियों पर पेशाब करने के बाद अब इंडिगो की फ्लाइट में नशे में धुत यात्रियों के हंगामा करने की खबर आई है। पुलिस ने सीआईएसएफ की मदद से दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट 6ई-6383 में नशे की हालत में हंगामा करने के बाद दो यात्री रोहित और नीतीश को पकड़कर पटना एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया। इंडिगो के प्रबंधक की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक, पटना एयरपोर्ट पुलिस ने सीआईएसएफ की मदद से इंडिगो के एक विमान में नशे की हालत में हंगामा करने के आरोप में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। इंडिगो के प्रबंधक के मुताबकि, पटना एयरपोर्ट एसएचओ से लिखित शिकायत के आधार पर गिरफ्तारी की। इंडिगो ने लैंडिंग से पहले एटीसी को सूचना दी थी कि दो यात्री शराब ले जा रहे हैं। इंडिगो ने लैंडिंग के बाद यात्रियों के साथ बोर्ड पर शराब के संबंध में बिहार के पटना हवाई अड्डे पर संबंधित प्राधिकरण के साथ एक आधिकारिक शिकायत दर्ज की। इंडिगो फ्लाइट के चालक दल के सदस्यों ने यात्रियों को शराब पीने के लिए रोका और घटना के लिए लिखित में माफी मांगने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here