दिल्ली की तरह करेंगे देव भूमि का विकासः केजरीवाल

0
604

हमें काम करना आता है कांग्रेस व भाजपा की तरह कारनामे करना नहीं

हरिद्वार। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने नहीं अपितु सत्ता में आने के लिए जी जान से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल बीते तीन दिनों से यहां डेरा डाले हुए हैं। उनका कहना है कि हम देवभूमि के लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि वह एक बार हमारे ऊपर भरोसा करके देखें हम दिल्ली की तरह ही देवभूमि का विकास करेंगे क्योंकि हमें करना आता है हमने दिल्ली में करके दिखाया है।
उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने दस—दस साल राज्य में सरकार चलाई है लेकिन उन्होंने क्या किया है? राज्य के स्कूल कॉलेज बदहाल हैं, स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल है। बेरोजगारी और पलायन से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के लोगों से पूछता हूं कि भाजपा और कांग्रेस ने आपके लिए या आपके बच्चों के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि आज राज्य पर 72 हजार करोड़ कर्ज है, कहा कि हमें काम करना आता है। भाजपा व कांग्रेस की तरह कारनामें करना नहीं आता है। हमने जो दिल्ली में किया है वह हम देवभूमि में भी करके दिखा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर आप एक बार फिर भाजपा या कांग्रेस की सरकार बनवा भी देंगे तब भी क्या हो जाएगा? कुछ भी होने वाला नहीं है। जैसा अब तक रहा है वैसा ही रहेगा, कुछ बदलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आपको बदलाव करके दिखाएगी आप एक बार हमें मौका दे कर देखो। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और सीएम का चेहरा जनरल कोठियाल व चौबट्टाखाल से प्रत्याशी बृजमोहन नेगी ने अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया वही आप नेता दिनेश मोहनिया ने भी कोटद्वार में पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here