नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, संचालक सहित दस गिरफ्तार

0
601

ढाई करोड़ की नकली दवाईयां बरामद

उधमसिंहनगर।पुलिस ने नकली दवाएं बनाने की फैक्ट्री पर छापा मार कर करोड़ों रूपये की नकली दवाएं बरामद कर संचालक सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फैक्ट्री संचालक पूर्व में भी जनपद हरिद्वार में नकली दवाओं की फैक्ट्री चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
थाना कुण्डा पुलिस को सूचना मिली कि नैनी फैक्ट्री के पीछे बाबरखेड़ा (शाहगंज) में एक घर में कुछ अवैध गतिविधियां चल रही है। सूचना पर उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया साथ हीं इस संदिग्ध घर से जानकारी की गयी तो पता चला कि यहाँ पर नकली दवाईयों की फैक्ट्री चलायी जा रही है। इस पर पुलिस द्वारा वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ऊधमसिंह नगर सुधीर कुमार को तत्काल मौके पर बुलवाया गया एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह के नेतृत्व में उक्त घर पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान फैक्ट्री संचालक सहित यहंा उपस्थित दस लोगोें में हड़कंप मच गया। इस पर पुलिस ने सभी दस लोगों को हिरासत में ले लिया गया। फैक्ट्री संचालक विपिन कुमार पुत्र लक्ष्मी चन्द निवासी मौहम्मदपुर जट थाना मंगलौर जिला हरिद्वार हाल निवासी ग्राम सुल्तानगढ़, थाना कुण्डा द्वारा बताया गया कि यह फैक्ट्री उसने लगायी है। साथ ही बताया गया कि वह पूर्व में भी थाना कोतवाली रूड़की, जनपद हरिद्वार से नकली दवाई की फैक्ट्री चलाने पर जेल गया था। मौके पर वरिष्ठ औषधिकारी निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट भी उपस्थित रही। तत्पश्चात पुलिस टीम की देखरेख में दोनों वरिष्ठ औषधि निरीक्षकों द्वारा मौके पर मिली सभी दवाईयों, कच्ची सामग्री को नियमानुसार कब्जे मे लिया गया। चूंकि मौके पर जो मशीने लगी है वो काफी भारी थी। अतः उनको इसी मकान में रखकर मकान को सील कर दिया गया। थाने पर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सुधीर कुमार द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा कर उन्हे न्यायालय में पेश कर दिया गया है। बरामद नकली दवाओं व मशीनों की कीमत ढाई करोड़ बतायी जा रही है। जबकि अन्य आरोपियों के नाम सहदेव गुप्ता पुत्र श्याम स्वरूप गुप्ता, देवराज गुप्ता पुत्र श्यामस्वरूप गुप्ता, रविन्द्र कुमार पुत्र जयवीर सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र वलवीर सिहं, वासुदेव पुत्र भगवान स्वरूप, जगमोहन वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा, सचिन कुमार पुत्र राजकुमार, उदित कुमार पुत्र शीशपाल सिंह व पाकेश पुत्र चरनजीत सिंह बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here