देहरादून का परिवार हुआ हादसे का शिकार, चार की मौत

0
149

मुरादाबाद। देहरादून से मुरादाबाद जा रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चालक को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के कांठ इलाके में आज सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो रेलवे क्रासिंग के पास अनियंत्रित होकर खंभे से टकराकर खाई में जा गिरी। जोरदार आवाज आने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तब हादसे का पता चला। हरिद्वार हाईवे पर हुए हादसे में तीन महिलाओं समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार परिवार मुरादाबाद के मुगलपुरा में अपने रिश्तेदार के यहां मिलने आ रहे थे। जान गंवाने वालों की पहचान संगीता रस्तोगी, आशिका रस्तोगी, यश रस्तोगी, आरती रस्तोगी के तौर पर हुई है। वह देहरादून के थाना तिलक रोड के मकान नंबर 13 जी मोहल्ला डांडीपुर के रहने वाले थे। घायलों में वाहन चला रहे अतुल रस्तोगी पुत्र दिलीप रस्तोगी व उसकी बहन मानवी रस्तोगी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here