दीपिका पादुकोण की जगह लगाई योगी आदित्यनाथ की फोटो, एफआईआर दर्ज

0
369


लखनऊ । पठान फिल्म विवाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वायरल तस्वीर पर एक्शन हुआ है। अब इस मामले में लखनऊ पुलिस ने एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज की है। पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण की तरह कपड़े पहले हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर रविवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। अब इस वायरल फोटो पर लखनऊ के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। तस्वीर में दीपिका पादुकोण की जगह मुख्यमंत्री को कपड़े वाली तस्वीर की साइबर से जांच करेगा। इस मामले में आईटी एक्ट की धाराओ के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं डीजीपी मुख्यालय की साइबर टीम को जांच के लिए लगाया गया है। वहीं इससे पहले इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया आने का भी दावा किया गया था। हालांकि सीएम योगी की प्रतिक्रिया के दावों के साथ वायरल हो रहे इस वीडियो पर बड़ा सच सामने आया है। मुख्यमंत्री का यह बयान साल 2015 का है। उस वक्त गोरखपुर से सांसद थे। फैक्ट चेक में पाया गया कि मुख्यमंत्री ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया या टिप्पणी नहीं की है।
इस वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ को कहते हुए सुना जा सकता है – शाहरुख खान को इस बात को याद रखना चाहिए कि अगर इस देश का बहुसंख्यक समाज उनकी फिल्मों का बहिष्कार कर देगा तो एक आम मुस्लमान की तरह उनको भी सड़कों पर भटकना पड़ेगा। इसमें विवाद की वजह दीपिका पादुकोण का ग्लैमरस और बोल्ड लुक है, जोकि उन्होंने भगवा रंग की बिकनी पहनकर दिए हैं। इस गाने में उनके कपड़ों का रंग ही विवाद का कारण बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here