देहरादून। राजकीय महाविद्यालय पाबौ में टेबलेट वितरण कार्य प्रगति पर है, जिसमें डी.बी.टी.के माध्यम से 129 छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से प्राप्त धनराशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी गई है और इसके भौतिक सत्यापन का कार्य किया जा रहा है|
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.के.उभान ने सरकार की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छात्र छात्राओं के लिए आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने के कारण ऑनलाइन अध्यापन एक चुनौती रहा है परंतु सरकार के प्रयासों से इस पर भी काबू पाया जा सकेगा| इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले दिखे|