कांस्टेबल ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर खुद को भी मारी गोली

0
320


नई दिल्ली। आंद्र प्रदेश के कडप्पा शहर में एक कांस्टेबल ने अपने परिवार को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। कांस्टेबल ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह निजी वजहों के चलते यह कदम उठा रहा है। साथ ही लिखा कि संपत्ति को उनकी दूसरी पत्नी को दे जाए और नौकरी बच्चे को दे दी जाए।
जानकारी के अनुसार ये मामला गुरुवार की सुबह का बताया जा रहा है। यहां पर कोऑपरेटिव कॉलोनी में रहने वाले पुलिस कांस्टेबल ने अपनी बंदूक से पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद अपनी दोनों बेटियों को शूट करने के बाद खुद भी सुसाइड कर लिया। इस दर्दनाक वारदात के बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। कडप्पा का रहने वाला कांस्टेबल पुलिस अधिकारियों के हथियारों की देखभाल करता था पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी।
बता दें कि आत्महत्या से जुड़ा बुधवार को दिल्ली से भी एक सामने आया था। यहां पर सहायक पुलिस आयुक्त ने अवसाद के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अपनी पत्नी की मौत के कुछ दिनों बाद उन्होंने दिल्ली के जंगपुरा इलाके में स्थित अपने घर पर जीवन लीला समाप्त कर ली। 55 साल के एसीपी अनिल सिसोदिया ने अपनी निजी रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया। सिसोदिया को दक्षिण पश्चिम जिले में एसीपी हेडक्वार्टर के रूप में तैनात किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here