कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड को लेकर निकाला कैंडल मार्च, दोषियों को कठोर दण्ड की मांग

0
366

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर आज प्रदेशभर में कांग्रेसजनों द्वारा जिला एवं महानगर मुख्यालयों में कैन्डिल मार्च निकाल कर अंकिता भण्डारी की आत्म शांति के लिए प्रार्थना करते हुए हत्याकाण्ड के दोषियों के खिलाफ कठोर दण्ड की मांग की।
इसी कार्यक्रम के तहत आज देहरादून महानगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन से गांधी पार्क—घण्टाघर होते हुए पुनः गांधी पार्क तक कैन्डिल मार्च निकाला तथा उसके पश्चात अंकिता भण्डारी को श्रद्धांजलि हेतु सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं। है। भाजपा नेता के रिजार्ट में अंकिता भण्डारी के साथ हुई जघन्य अपराध की घटना के उपरान्त जिस प्रकार रातोंरात सबूत नष्ट करने का काम किया गया उससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार में अपराधियों को राज्य सरकार का खुला संरक्षण मिला हुआ है। इस जघन्य हत्याकाण्ड में भाजपा सरकार सबूत नष्ट करने के बाद अपनी पीठ थपथपा रही है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य हत्याकाण्ड के सभी दोषियों को कठोर से कठोर दण्ड दिया जाना चाहिए ताकि भविष्य में देवभूमि को शर्मसार नहीं होना पडे।
कैन्डिल मार्च निकालने वालों में महानगर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी, गरिमा दौसानी,गोदावरी थपली,मनीष नागपाल,महेंद्र गुरु जी,नेता प्रतिपक्ष बिजेंद्र पाल,आशा मनोरमा शर्मा,आशा टम्टा, राजेश चमोली,अमरजीत सिंह ,अनिल बसनैत, सावित्रा थापा,मनमोहन शर्मा,नीरज त्यागी,संदीप चमोली,संजय भारती,सुरेंद्र रावत सोनू,अजीत शर्मा,अभिषेक तिवारी,मोहन कला ,अरुण बलूनी,रोबिन त्यागी ,सोनू हसन,विकास ठाकुर,राकेश ,हरेंद्र बेदी,नवनीत सती, कुंवर सजवान,प्रमोद मुंशी जी, सुलेमान,विकास थापा, आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here