कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा का दून में भव्य स्वागत

0
421

कांग्रेस को एकजुट करना सबसे बड़ी चुनौती

  • आते ही शुरू किया बैठकों का दौर
  • पार्टी नेताओं से जाना—समझा पार्टी का हाल

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस की आपसी गुटबाजी से चर्चाओं के केंद्र में रहे प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को हटाकर कांग्रेस ने अब उत्तराखंड कांग्रेस की कमान अनुभवी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुमारी शैलजा को सौंपें जाने के बाद आज वह अपने पहले दौरे पर जब देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची तो कांग्रेस के तमाम नेताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। कुमारी शैलजा को जो चुनौती पूर्ण कार्य कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सौंपा गया है उसमें वह कितना कामयाब होती हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन उनके सामने लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत और अच्छे प्रदर्शन से पूर्व पार्टी को एकजुट और संगठित करने की जिम्मेदारी ज्यादा महत्वपूर्ण है।
कुमारी शैलजा ने आज यहां कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर सबसे पहले सभी पूर्व व वर्तमान विधायकों के साथ बैठक की इस बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से लेकर नेता विपक्ष यशपाल आर्य तथा गणेश गोदियाल से लेकर वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा तक तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इस बैठक में कुमारी श्ौलजा द्वारा प्रदेश में चल रही चुनावी तैयारियों से लेकर सरकार की नीतियों और महत्वपूर्ण विषयों पर विधायकों के साथ चर्चा की गई।
कुमारी शैलजा द्वारा इसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए गए कोऑर्डिनेटरां के साथ भी बैठक कर अब तक के चुनावी कार्यक्रमों और आगे किए जाने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। इसके बाद वह पार्टी संगठन से जुड़े अन्य तमाम मोर्चो के अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों व नगर अध्यक्षों से भी बैठक की जाएगी। अपने इस दौरे में उनके द्वारा आम कार्यकर्ताओं के साथ कोई बैठक या उनके सम्मेलन का कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है। प्रदेश प्रभारी की हैसियत से होने वाला यह उत्तराखंड का उनका पहला दौरा है। कुमारी श्ौलजा भले ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और डा. हरक सिंह जैसे नेताओं के बारे में अच्छी जानकारी रखती हो लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्टी के अंदर की गुटबाजी से निपटना और सभी नेताओं को एक साथ लाकर एकजुट करने की चुनौती ही सबसे बड़ी चुनौती होगी। कुमारी शैलजा हरियाणा से आती हैं तथा अपने राजनीति समझ व योग्यता के जरिए अलग पहचान रखने वाली वरिष्ठ नेता है। इसलिए प्रदेश कांग्रेस के नेता कम से कम उनके साथ वैसे तो पेश नहीं आ सकेंगे जैसे वह देवेंद्र यादव के साथ आते रहे हैं। कुमारी शैलजा गुटों और हिस्सों—हिस्सों में बंटे कांग्रेसी नेताओं को एकजुट करने के लिए क्या फार्मूला अपनाती है यह देखना होगा।
इससेे पूर्व आज उत्तराखंड कांग्रेस की नवनियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा का प्रथम बार उत्तराखंड आगमन पर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जिनमे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा,पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक प्रीतम सिंह ,पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, पूर्व विधायक मनोज रावत, उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, सूर्यकांत धस्माना, महामंत्री विजय सारस्वत, पूर्व मंत्री अजय सिंह, विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद ,रवि बहादुर,वीरेंद्र जाती सहित अन्य नेताओं में प्रवक्ता राजेश चमोली, प्रवक्ता दीप वोहरा,गीताराम जायसवाल, रकीत वालिया,बालेश्वर सिंह सहित अनेकों नेता उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here